Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप पंचायत समिति में 23 सितंबर को दाखिल होंगे नामांकन, 24 को नाम वापसी

पंचायतीराज चुनाव – 2020 धोलिया में निर्विरोध पर बनी सहमति Bap News :  पंचायती राज चुनाव 2020 काे लेकर सरपंच व पंच बुधवार को अपना नामाकन दाखि...

पंचायतीराज चुनाव – 2020
धोलिया में निर्विरोध पर बनी सहमति

Bap News :  पंचायती राज चुनाव 2020 काे लेकर सरपंच व पंच बुधवार को अपना नामाकन दाखिल करेंगे। सभी नामांकन संबधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी भरे जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार हुकमीचंद तंवर ने बताया कि मंगलवार शाम तक सभी पंचायत मुख्यालय पर आरओ टीम पहुंच जाएगी। 

पंचायत चुनाव को लेकर धोलिया में आयोजित ग्रामीणों की बैठक।

बाप पंचायत समिति में सरपंच व पंच के चुनाव द्वितीय चरण 3 अक्टुबर को होंगे। बुधवार को नामंाकन दाखिल होने के बाद अगले दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिंन्ह आवंटित कर दिये जाएंग। बाप पंचायत समिति में 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच व कुल 195 वार्ड के लिए पंचो का चुनाव होंगे। मतदान के लिए समिति क्षेत्र में कुल 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बाप पंचायत समिति से अलग हुई नव सृजित पंचायत समिति घंटियाली की 31 पंचायतों में सरपंच व पंच के चुनाव तृतीय चरण में होंगे। 

धोलिया में निर्विरोध सरपंच चुनने पर बनी सहमति 

नव सृजित ग्राम पंचायत धोलिया में पहला सरपंच निर्विरोध चुनने पर ग्रामीणों की सहमति बन गई। धोलिया में मंगलवार को ग्रामीणों की हुई बैठक में परमाराम मेघवाल को निर्विरोध सरपंच बनाने का निर्णय लिया गया हैं। बैठक के बाद परमाराम मेघवाल ने सभी पंचायत वासियों का आभार जताया तथा समस्या समाधान व विकास कार्य के लिए हरदम हाजिर रहने का भरोसा दिया। बैठक में ठाकुर दिलेरसिंह धोलिया, युवा कांग्रेस नेता मालदेव जेठुसिंह, चैनसुख जाजड़ा, गिरधारीसिंह, भैरूसिंह, भोमसिंह,  ज्ञानसिंह, तनेराव सिंह, चन्दन सिंह, छैलुसिंह, दीनाराम, प्रहलाद राय, निभुराम, सांगसिंह खेतुसर, रामसिंह दुर्जनी, तगसिंह, माधुसिंह जैतेरी, गोवर्धनराम, भीमाराम खेतुसर शरीफ खां आदि मौजूद थे।

--------------------------- 

फोटो केप्शन