Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

टिड्डी नियंत्रण को लेकर बैठक में हुई समीक्षा

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी  पंचायत समिति परिसर में स्थित पंचायत समिति के सभागार कक्ष में शुक्रवार को किसानों के लिये आफत बने...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी पंचायत समिति परिसर में स्थित पंचायत समिति के सभागार कक्ष में शुक्रवार को किसानों के लिये आफत बने टिड्डी दलों पर नियंत्रण करने के लिये समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। टिड्डी नियंत्रण अभियान समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त सचिव एसपी सोंलकी, संयुक्त डायरेक्टर एसपी सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी के अध्यक्ष सेवाराम कुमावत सहित विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, टिडडी नियंत्रण विभाग फलोदी के पवन कुमार तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा,  लोहावट एसडीएम राजीव शर्मा, बाप एसडीएम महावीर सिंह, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, श्रीमती प्रतिज्ञा सोनी, पंचायत समितियों के बीडीओ आदि ने भाग लिया।

बैठक में टिड्डी ब्रिडिंग को नियंत्रित करने, फील्ड में अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाने, टिड्डी दल की समय पर सूचना देने, प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने, टिड्डी नियंत्रण हेतु तहसीलवार नियुक्ति करने, प्रभारी अधिकारी कृषि को प्रशासन के निरन्तर सम्पर्क में रहने, टिड्डी नियंत्रण टीम की ड्रेस कोड, टीम को अतिरिक्त ट्रेक्टर, स्प्रे तथा कीटनाशक उपलब्ध करवाने, अच्छा काम करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने, ट्रैक्टर्स आदि का समय पर भुगतान करने सहित विभिन्न मुद्दो पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई। बैठक में विभिन्न पंचायत समितियों में कार्यरत कृषि विभाग के कर्मचारी भी सम्मिलित हुये।