Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार रात एवं मंगलवार दोपहर तक कोरोना पाॅजिटिव चार मरीज मिलने से ...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार रात एवं मंगलवार दोपहर तक कोरोना पाॅजिटिव चार मरीज मिलने से आम जनता एवं प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया। स्थानीय प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तुरंत मरीजों के घरों तक पहुंचे तथा उनके मौहल्ले में बैरिकेट्स करवाकर उनके सम्पर्क में आने वालो की जानकारी जुटाई। उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा एवं बीसीएमएचओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी ने बताया कि पाॅजिटिव मरीजों में बरकत कॉलोनी निवासी पुरुष बैंककर्मी उम्र 32 वर्ष, नागौर रोड निवासी पार्षद का परिवार-निलंबित केवीएसएस मैनेजर पुरुष, खींचन निवासी पुरुष 61वर्ष ठेकेदार तथा जम्भेश्वर नगर लोहावट निवासी 37 वर्ष पुरुष शामिल है।आहुजा ने बताया कि लोहावट निवासी नागरिक सूर्यनगरी एक्सप्रेस से सूरत से आया था। सैंपल लिस्ट में इसके बाप का नाम और पता नही था तथा मोबाइल नम्बर भी बंद था। 

पुलिस के माध्यम से पता लगाया तो पता चला कि यह मोबाइल कोटा के किसी व्यक्ति का है उससे बात करके  लोकेशन पूछी तो ज्ञात हुआ कि वो जोधपुर नही आया फिर जोधपुर एडीएम अंजुम ताहिर से बात करके रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट मंगवाया तो इसका नाम एवं पता ज्ञात हुआ कि ये लोहावट में है। इसकी जानकारी लोहावट एसडीएम को दी गई है। मंगलवार को फलोदी बीसीएमएचओ ऑफिस में बैंक, आबकारी, रोडवेज,  कारागृह, एलआईसी के कर्मचारियों तथा पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 271 लोगों के सैंपल लिये गये है। पाॅजिटिव चार मरीजों में से दो को जोधपुर भेजा गया है तथा तीसरे को होम क्वारेंटाइन किया गया है चौथे को जोधपुर भेजने की कार्रवाई चल रही है।