Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राम पंचायत दूधाबेरा में किया गया नई नाडी के लिये भूमि पूजन

Bap New s:  ( अशोक कुमार मेघवाल ) उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दूधाबेरा के राजस्व गांव हड़मतनगर में ...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दूधाबेरा के राजस्व गांव हड़मतनगर में रविवार को नई नाडी खुदाई के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम सरपंच खेमाराम जोया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ। गांव में नई नाडी स्वीकृत होने पर हड़मतनगर में गौचर भूमि पर भूमि पूजन कर खुदाई शुरू की गई है। 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये सरपंच खेमाराम जोया ने कहा की ग्राम पंचायत दूधाबेरा विकास कार्यो में कोई कमी नही आने देगी। पानी की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करवाया जायेगा। उन्होंने कहा की वर्षा जल का संग्रहण करने के लिये तालाब का निर्माण करवाना आवश्यक है।
इससे सभी ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर दूधाबेरा उप सरपंच तिलाराम मुढण, वार्ड पंच पप्पूदेवी, कनिष्ठ सहायक चौथाराम, मेट जेठाराम चौधरी, राधा देवी पूनिया, लादूराम बजाज, बागाराम मुढण, केहराराम सोई, पुरखाराम सोई, करणाराम देवासी, गणेश पूनिया, भोमाराम पूनिया, ओमाराम चौधरी प्रहलादराम जोया, हनुमानराम सैन, मानाराम चौधरी, खेमाराम मुढण, विरधाराम चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सरपंच खेमाराम जोया द्वारा श्रमिकों को फेस मास्क वितरित करते हुए कोविड-19 से बचाव के लिये जानकारी दी।