Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एसएफआई ने प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राज्यव्यापी आह्वान के तहत तहसील कमेटी फलोदी के बैनर तले जयनारायण मोहनल...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राज्यव्यापी आह्वान के तहत तहसील कमेटी फलोदी के बैनर तले जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय महाविद्यालय फलोदी के आगे प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया तथा फलोदी एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
एसएफआई तहसील कमेटी फलोदी के अध्यक्ष गोपालराम शेखासर ने बताया कि सरकार द्वारा यूजी एवं पीजी के विद्यार्थीयों को अस्थाई प्रमोट करके विद्यार्थी को गुमराह किया जा रहा है। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ राज्य कमेटी के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया गया है। एसएफआई की मांग है कि पिछली कक्षा के आधार पर 10 अंक अधिक प्रदान करके स्थाई प्रमोट किया जाये सत्र 2020-21 की संपूर्ण फीस माफ की जाये, कोचिंग संस्थान व अन्य मकान में रहने वाले सभी विद्यार्थियों का किराया माफ किया जाये, परीक्षा से पूर्व सभी कक्षा कक्षा एवं टेबल कुर्सियां पूर्ण रूप से सैनिटाइजर की जाये, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की सरकार द्वारा गारंटी एवं विद्यार्थियों का 10 लाख का बीमा किया जाये, प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाये।
अगर समय रहते हुये विद्यार्थियों हितों को ध्यान में रखते हुये सभी मांगों पर कोई कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।पुतला दहन के दौरान छात्र नेता सुनील कुमार,तहसील उपाध्यक्ष माधाराम,भाखर देवपाल,आईदान, सवाई भार्गव,पीके परिहार,गोपाल गोगलू एंका,राजकुमार बोहरा,मदन टेपू,आकाश थानवी,दिलीप चौहान, हीरालाल पंवार,श्याम सुंदर बोहरा सहित अन्य कई छात्र उपस्थित थे।