Page Nav

HIDE
Thursday, May 22

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को दाल वितरित

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर वार्ड नंबर पन्द्रह में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर शुक्रवार को सीडीपीओ फलोदी ललित कुमार गर्ग के निर्देशान...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर वार्ड नंबर पन्द्रह में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर शुक्रवार को सीडीपीओ फलोदी ललित कुमार गर्ग के निर्देशानुसार 3 से 6 साल तक एवं 7 माह से 3 साल के छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को चने की दाल वितरित की गई।

इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को भी दाल तथा सेनेटरी नैपकिन वितरित किये गये। इस मौके पर वार्ड पार्षद गरिमा जोशी, कार्यकर्ता श्रीमती ज्योत्सना थानवी, पूनम थानवी, निशा पुरोहित आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं तथा किशोरियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये फेस मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करने, साबुन से हाथ धोने, अनावश्यक तौर पर बाहर नही निकलने तथा बुजुर्गो एंव बच्चों की विशेष देखभाल करने के लिये आवश्यक जानकारी भी दी गई।


फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट