Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

थानाधिकारी जयपाल ने किया मैस लांगरी एवं सफाई कर्मचारी का सम्मान

Bap New s:  फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती थाना सिणधरी बाड़मेर में रविवार को आयोजित हुये एक सादे समारोह में थानाधिकारी जेठाराम जयपाल पलीना ...

Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती थाना सिणधरी बाड़मेर में रविवार को आयोजित हुये एक सादे समारोह में थानाधिकारी जेठाराम जयपाल पलीना के नेतृत्व में थाने में कार्यरत मैस लांगरी सांवलराम तथा सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार वाल्मिकी का साफा तथा माला पहनाकर कोविड-19 में सराहनीय सेवायें देने पर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर उप निरीक्षक जाकिर अली, हैड कांस्टेबल लजपतसिंह, कांस्टेबल रामाराम सहित 

सम्मान करते थानाधिकारी।
अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। थानाधिकारी जयपाल ने बताया कि मैस लांगरी सांवलराम ने भोजनशाला में सफाई रखने, समय पर जवानों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने, सेनेटाईजर तथा साबुन का माकूल बंदोबस्त करने तथा सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार वाल्मिकी ने कोविड-19 में थाने को साफ-सुधरा रखने में समर्पित रूप से कार्य किया है। जिसके चलते पुलिस थाने के जवान कोरोना में अपनी ड्यूटी अच्छे से दे पा रहे है। सिणधरी थाने में मैस लांगरी तथा सफाई कर्मचारी का सम्मान करने तथा इनके प्रति सह्दयता रखने पर आयकर विभाग के सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, पूर्व प्रधान राधादेवी जयपाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, प्रिसिंपल उगमाराम मेघवाल, तोलाराम चौहान, बद्रीराम जयपाल, गिरधारीराम पलीना, चंदन कुमार मेघवाल, डाॅ. लक्ष्मण बाला, बालाराम चौहान, भूराराम दैय्या बाप, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार परिहार, भानाराम जयपाल, पूर्व पार्षद संतोष लखन, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, भीमाराम मूडिंया, श्रवण कुमार, सिंकदर घोसी,  मुरलीधर कटारिया, गणपत भाट, कुंदन मेघवाल, निर्मल पंवार, महेश पाबूसर, जगदीश जयपाल आदि ने थानाधिकारी जेठाराम जयपाल तथा सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की है 

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट