Page Nav

HIDE
Thursday, May 22

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जरूरतमंद परिवारों को खाधान सामग्री के पैकेट वितरित किये

Bap New s:  कोरोना जागृति एवं हैल्प ग्रुप फलोदी द्वारा ईशरु, बेदू, बेदू कला, मीरा निबड़ी सहित अन्य राजस्व गांवो में 145 परिवारों को खाद्यान्न...

Bap News: कोरोना जागृति एवं हैल्प ग्रुप फलोदी द्वारा ईशरु, बेदू, बेदू कला, मीरा निबड़ी सहित अन्य राजस्व गांवो में 145 परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये गये है। खाद्यान सामग्री के पैकेट में आटा, तेल, चाय, शक्कर, मिर्च, प्याज आदि सामान शामिल है।
खाद्यान्न वितरण टीम में ग्रुप के संयोजक गोरधन जयपाल, किसान नेता अनोप मेघवाल, अर्जुन मकवाना, गिरधारीराम भाटिया, शांति पंवार, नरूराम पंवार ईशरू, सुमेराराम पंवार,  हिम्मताराम पंवार, भैराराम कड़ेला, नरुराम बेदू, चंदन कुमार, धर्माराम ईशरु आदि शामिल थे।
इस दौरान टीम द्वारा आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुये लॉकडाउन के नियमों की पालना करने, फिजिकल डिस्टेसिंग रखने, फेस मास्क लगाने, सेनेटाइजर का लगातार उपयोग करने की अपील की गई।
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किये गये आह्वान की कोई भूखा नही सोये को ध्यान में रखते हुये 50 लोगों की टीम द्वारा 9 अप्रैल को फलोदी से यह मुहिम शुरू की गई थी।टीम ने अब तक फलोदी, बाप, लोहावट, देचू, आऊ, बापिणी तहसील के सैकड़ों गांवों के 2100 जरूरतमंद परिवारों  को आपसी सहयोग से जुटाई गई खाद्यान सामग्री  के पैकेट वितरित किये है।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट