Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आश्रितों को पचास लाख रूपये का बीमा लाभ देने की मांग

Bap New s:  कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू किये गये लाॅकडाउन में बिराई गांव में सरकारी ड्यूटी करते समय सड़क हादसे में काल कलवित हुये शिक्...

Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू किये गये लाॅकडाउन में बिराई गांव में सरकारी ड्यूटी करते समय सड़क हादसे में काल कलवित हुये शिक्षक कमलेश नाहैलिया के आश्रितों को कोरोना वाॅरियर्स के तौर पर पचास लाख रूपये का बीमा लाभ तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर आसु कवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, सचिव एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल तथा दलित अधिकार अभियान फलोदी के उपाध्यक्ष संतोष कुमार लखन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव तथा जिला कलक्टर जोधपुर को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में आवश्यक होने पर नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए परिजनों को बीमा सुरक्षा कवर का लाभ देने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में बताया गया की स्वर्गीय नाहैलिया शिक्षक होने के साथ-साथ उच्च कोटि के लेखक एवं साहित्यकार भी थे। उन्होंने जीवन पर्यंत शिक्षा की अलख जगाई तथा साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट