Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ड्यूटी के साथ सेवा कार्य भी कर रही है महिला कांस्टेबल चंचल विश्नोई

Bap News:  कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में राजस्थान पुलिस के कई चेहरे उभरकर सामने...

Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में राजस्थान पुलिस के कई चेहरे उभरकर सामने आ रहे है। कही जगहों पर वो लोगो को लाॅकडाउन तथा कर्फ्यू के नियमों की पालना करवाने के लिये थोड़ी सख्ती बरतती है तो कही पर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिये फरिश्ता बनकर भोजन, फेस मास्क तथा दवाई की व्यवस्था करती हुई भी नजर आती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय फलोदी में पदस्थापित महिला कांस्टेबल श्रीमती चंचल विश्नोई भी ऐसे ही सेवा कार्य में जुटी हुई है।

ऑफिस की ड्यूटी को  संजीदगी से अंजाम देकर वो असहाय, गरीब एवं बेसहारा लोगो के लिये भोजन की व्यवस्था करती है। तथा अपने क्वार्टर में सिलाई मशीन से कपड़े के फेस मास्क भी बनाकर उन्हें उपलब्ध करवाती है। ग्राम पंचायत नोखड़ा भाटियान निवासी गौरव सैनिक बंशीलाल गोदारा की पुत्री चंचल विश्नोई अभी एएसपी ऑफिस फलोदी में सेवायें दे रही है। ऑफिस ड्यूटी से फ्री होने के बाद चंचल विश्नोई प्रत्येक दिन सुबह-शाम लगभग 30-35 मास्क खुद बनाकर कर कस्बे में झुग्गी-झौपड़ियों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा कृषि मंडी के आस-पास रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बांटती है। तथा अपने क्वार्टर से भोजन, चाय बनाकर भी इनको परोसती है। इन परिवारों के छोटे बच्चों के लिये चंचल विश्नोई बिस्किट तथा फल की व्यवस्था भी करती है। इस दौरान महिला कांस्टेबल श्रीमती चंचल विश्नोई लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, नियमित रूप से हाथ धोने, बुजुर्गो, महिलाओं तथा बच्चों की विशेष देखभाल करने के बारें में भी जागरूक करती है। महिला कांस्टेबल चंचल विश्नोई द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की फलोदी के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहना की है।

अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट