Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

श्रम कानूनों में संशोधन वापिस लेने की मांग,राष्ट्रपति एवं सीएम को भेजा ज्ञापन

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू जोधपुर के बैनर तले फलोदी एडीएम ऑफिस के आगे विरोध प्रदर्श...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू जोधपुर के बैनर तले फलोदी एडीएम ऑफिस के आगे विरोध प्रदर्शन कर श्रम कानूनों में संशोधनो को वापिस लेने तथा पाली की महाराजा उम्मेद मील में श्रमिक नेता रामनाथ सिंह की न्यायिक हिरासत में हुई मौत की न्यायिक
जांच करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को सौंपा गया।
इस अवसर पर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू जोधपुर के जिलाध्यक्ष काॅमरेड जयगोपाल मेघवाल, त्रिलोक चौहान, सतार तेली, श्रमिक नेता चंदन कुमार, चैनाराम आदि उपस्थित थे। राष्ट्रपति तथा सीएम को भेजे गये ज्ञापन में विभिन्न राज्यों में फंसे हुये श्रमिकों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने, सभी को राशन सामग्री देने,  सभी असंगठित मजदूरों के खातो में नगद राशि जमा करवाने, श्रमिको को लाॅकडाउन अवधि का वेतन देने,  केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनर को रोका गया मंहगाई भत्ता देने, स्वीकृत पदों को समाप्त नही करने, सार्वजनिक उधोगों का निजीकरण बंद करने तथा पाली जिले में महाराजा उम्मेद मील के श्रमिक नेता रामनाथ सिंह की न्यायिक हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच करवाने की मांग प्रमुख है।  

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट