Bap News : कस्बे में बुधवार को 10 से 4 बजे तक चाय थड़ी, पान मशाला व हेयर सेलून के अलावा सारी दुकाने खुली। सभी दुकाने खुलते ही बाजार में ...
Bap News : कस्बे में बुधवार
को 10 से 4 बजे तक चाय थड़ी, पान मशाला व हेयर सेलून के अलावा सारी दुकाने खुली।
सभी दुकाने खुलते ही बाजार में लोग उमड़ पड़े। लोगो की भीड़ में लॉक डाउन व धारा
144 कंही नजर नहीं आई। कई दुकानो में लोगो की भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग को भी दर
किनार कर दिया। बाजार के मंजर से एेसा लग रहा था कि कोरोना का दंश कंही नहीं है।
लेकिन आमजन की यह लापरवाही कस्बे के लिए भारी पड़ सकती हैं। प्रशासन के अथक प्रयासों
से बाप उपखंड क्षेत्र अभी तक पूर्णत: सुरक्षित है। कोरोना का संदिग्ध तक कंही नहीं है। उधर प्रशासन भी सख्त
व अलर्ट मोड़ पर है।

रात्रि में किया
था पैदल मार्च :-
उपखंड अधिकारी सिंह
सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे में मंगलवार रात्रि में भी पैदल मार्च किया
था। इस दौरान बिना मास्क के मिले 8 व्यक्तियों सहित एक मेडिकल दुकान का चालान
काटा।
कस्बेवासी
बिना वाहन आए बाजार :-
उपखंड अधिकारी
सिंह ने आमजन से आग्रह किया है कि शाम 7 से सुबह के बाद अति आवश्यक होने पर ही घर
से बाहर निकले। यह व्यवस्था सुबह 7 बजे तक रहेगी। इसके अलावा कस्बे के लाेग बाजार
में सामान लेने जाते समय वाहन न लाए। वे बाजार पैदल ही आए। अन्यथा वाहन सीज कर
लिया जाएगा। आमजन इसे गंभीरता से ले।