Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

महिला की संदिग्ध मौत का मामला कोराेना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, शव परिजनों को किया सुपुर्द

Bap News:  नेवा कानासर निवासी मृतका माया की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है...


Bap News: नेवा कानासर निवासी मृतका माया की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली हैं। माया की रविवार को संदिग्ध मौत हो गई थी। सुबह तबियत खराब होने के साथ पेट में दर्द हो रहा था, जिस पर परिजन उसे बाप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। लेकन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसकी तथा उसके पति की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए स्थानीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच सैंपल लेकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। घटना के बाद मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद उसके पति, नणदोई व जेठानी को वेलनेस सेंटर भेज दिया गया हैं। 

:-  महिला की संदिग्ध मौत, जांच रिपोर्ट के बाद परिजनों को मिलेगा शव


बाप सीएचसी में लगाई गई स्वचालित सेनेटाइजर मशीन
काेरोना के संक्रमण से बचने के लिए कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को शिव भक्त मंडली द्वारा स्वचलित सेनेटाईजर मशीन लगाई गई हैं। अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर लगाने की वजह से अस्पताल आने वाला मरीज व उसके परिजन उसमें निकलेंगे तो सेनेटाइज हो जाएंगे। सेनेटाइज किए जाने के बाद ही अस्पताल के अंदर प्रवेश और बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। 
बाप सीएचसी में लगी सेनेटाईजर मशीन




मशीन स्थापित कर शुरू करने के मौके पर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, डॉ. प्रियंका पुरोहित, डॉ. हरिनारायण यादव, डा. विजय पाचार, मेल नर्स हीरालाल खत्री, पुखराज पालीवाल, मरूधरसिंह बालोत, नर्सिगकर्मी रीनू, ममता, अंजना, खेताराम, रवि सोनी, तुलछाराम, गोपाल आचार्य, रामकरण, माणकराम, दौलाराम सहित शिव भक्त मंडली के सदस्य माैजूद थे। अस्पताल प्रशासन ने भी शिव भक्त मंडली का आभार जताया हैं।