Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

तीन केबल चोर गिरफ्तार, चोरी की केबल बरामद

  बाप न्यूज : रमन दर्जी |  फलोदी पुलिस ने तीन केबल चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 264 फुट चोरी की केबल जब्त की है। जिला पुलिस अध...


 बाप न्यूज : रमन दर्जीफलोदी पुलिस ने तीन केबल चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 264 फुट चोरी की केबल जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि चोरी, नकबजनी की वारदातों का खुलासा व रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारीगण व जिला स्पेशल टीम फलोदी को निर्देशित किया गया है। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिह भाटी के सुपरविजन व आयुष वशिष्ठ वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे रामेश्वर दयाल थानाधिकारी फलोदी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी विश्लेषणों से प्राप्त समस्त सूचनाओं के आधार पर 29. को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फलौदी से फारूख पुत्र हजुरखां मुसलमान, रफीक पुत्र हजुरखां मुसलमान दोनो निवासी निवासी पागियों की ढाणी बापिणी तथा मेहबुब पुत्र ईस्माईल खां मुसलमान निवासी मेघवालो का बास मलार चौराया कस्बा फलोदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की टयुबवैल केबल बरामद की है। उक्त केबल चोरी के सम्बन्ध मे पुलिस थाना फलोदी मुकदमा नम्बर 438/2024 व 440/2024 दर्ज है। आरोपियो द्वारा उक्त दोनों प्रकरणों की वारदात करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपिगणों में से मुलजिम फारूख पूर्व में मोटरसाईकिल चोरी करता था। जिसके विरूद्व कुल 7 प्रकरण दर्ज है। आरोपी सूनसान इलाकों में रैकी करके दिन के समय टयूबबेलों की महंगी तांबे की केबल को काट कर चोरी करते है। केबल चोरी एवं अन्य चोरियों के सम्बन्ध मे मुलजिमानो से गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी है, जिससे अन्य वारदाते भी खुलने की सम्भावना है।