थाना फलोदी पर पूछताछ जारी, जिनसे और वारदातें खुलने की सम्भावना गिरफ्तार आरोपी नशा करने के है आदी, नशा के शौक को पूरा करने के लिये करते है चो...
थाना फलोदी पर पूछताछ जारी, जिनसे और वारदातें खुलने की सम्भावना
गिरफ्तार आरोपी नशा करने के है आदी, नशा के शौक को पूरा करने के लिये करते है चोरी
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि विशेष अभियान के
तहत चोरी, नकबजनी की वारदातों का खुलासा व रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारीगण व जिला
स्पेशल टीम फलोदी को निर्देशित किया गया है। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
फलोदी विक्रमसिह भाटी के सुपरविजन व आयुष वशिष्ठ वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन
मे रामेश्वर दयाल थानाधिकारी फलोदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा
आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी विश्लेषणों से प्राप्त समस्त सूचनाओं के आधार
पर 29 सितम्बर को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फलौदी से करणनाथ पुत्र शेषनाथ जाति जोगी, मुकेश
नाथ पुत्र भागनाथ जोगी दोनो निवासी बांकली थाना भाद्राजून, जालोर, सवाई पुत्र भंवरनाथ
जोगी निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर शहर, मुकेशनाथ पुत्र मोहननाथ जोगी निवासी
खुडाला, लूणी, जोधपुर शहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटर साईकिल बरामद
की है।