बाप न्यूज : चाखू | नारायणपुरा स्थित गोगाजाल स्थित गोगाजी के प्रसिद्ध मंदिर पर हर वर्ष भाद्रपद शुक्लपक्ष की अष्टमी की रात्रि को जागरण एवं न...
बाप न्यूज : चाखू | नारायणपुरा स्थित गोगाजाल स्थित गोगाजी
के प्रसिद्ध मंदिर पर हर वर्ष भाद्रपद शुक्लपक्ष की अष्टमी की रात्रि को जागरण एवं
नवमी को दिन में मेला लगता हैं। इस बार यह मेला आने वाले गुरूवार को भरेगा। मेले में
दूर दूर से भक्त आएंगे तथा अपनी मनोकामनाएं मांगेंगे। रात्रि जागरण अष्टमी बुधवार को
होगा। जिसमें विख्यात कलाकार अशोक सोढ़ा चाडी एवं फुसाराम पंचारिया चाखू और लाधुराम
चिनिया बाबा का धौरा मधुर भजन सरिता बहाएंगें। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृष्णा
स्टूडियो चाखू पर किया जाएगा। मुख्य व्यवस्थापक बलवंताराम देहड़ू एवं डा. सुभाष, श्रवणराम,
जयप्रकाश, फरसाराम, शिवलाल, संतोष, मनीष, राजूराम, अभिषेक तैयारियां करने में लगे हुए
है। भक्तों ने बताया की इस मेले में स्वर्गीय रामरखराम देहड़ू ( पुजारी ) के मार्गदर्शन
की प्रेरणा से हम सहयोग करते हैं। इस मेले व जागरण में सहयोग समस्त ग्रामवासियों एवं
गोगाजी के भक्तजनों का रहेगा।