Page Nav

HIDE
Sunday, July 6

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

बाप में हुआ ऊर्जा मंत्री का स्वागत

बाप न्यूज |  बाप कस्बे में बुधवार शाम ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कानासर चौराहा पर स्वागत किया गया। ऊर्जा मंत्री नागर शाम करीब 6 बजे बाप प...


बाप न्यूजबाप कस्बे में बुधवार शाम ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कानासर चौराहा पर स्वागत किया गया। ऊर्जा मंत्री नागर शाम करीब 6 बजे बाप पहुंचे। वे सोलर हब भड़ला जाते समय कुछ समय के लिए बाप में रूके थे। पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल ने ऊर्जा मंत्री नागर का स्वागत किया। इसके साथ ही पूर्व सरपंच पालीवाल ने ऊर्जा मंत्री नागर को बाप क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम  ज्योति योजना के अन्तर्गत वंचित रह चुकी ढाणियो में विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर गणपत हरजाल, युवा नेता रवि पालीवाल, चम्पलाल देवासी, आईदानराम मेघवाल, मांगीलाल सेन, मीडिया प्रभारी मोती पालीवाल, दामोदर धामट, ओमप्रकाश छतानी, माधुसिंह, मनीष, हरीश पालीवाल, मुख़्तियार ख़ान, विक्रमसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।