Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पर्यावरण महा आरती में उमड़ा जनसमुदाय, ली जल, जमीन व जंगल बचाने की शपथ

बाप न्यूज |  पर्यावरण गतिविधि के तहत 13 अगस्त से फलोदी जिले में घूम रही पर्यावरण चेतना यात्रा मंगलवार को बाप नगर पालिका मुख्यालय पहुंची। या...

बाप न्यूज
|  पर्यावरण गतिविधि के तहत 13 अगस्त से फलोदी जिले में घूम रही पर्यावरण चेतना यात्रा मंगलवार को बाप नगर पालिका मुख्यालय पहुंची। यात्रा का ढोल थाली से स्वागत हुआ। शाम 7.30 बजे मेगराजसर तालाब पर जल आरती हुईं। ऐतिहासिक तालाब पर बने मेघराज पुनध स्मृति स्थल पर 100 दीपक जला कर 21 जोत से जल पूजन आरती हुई। आरती से पूर्व जल, जमीन, जंगल को बचाने की गोष्ठी हुई। गोष्ठी को जिला प्रचारक पीयूष, जिला संयोजक जुगत सिंह, रेखचन्द पालीवाल ने संबोधित किया। पूजन पंडित देवकिशन जोशी ने करवाया। 
इस मौके पर उपस्थित समुदाय को जल जमीन जंगल बचाने का संकल्प दिलवाया। रात्रि में पालीवाल न्याति भवन में सत्संग का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला प्रचारक पीयूष, विधायक पब्बाराम विश्नोई, जुगत सिंह, मदरूप पालीवाल, रावल जानी, घेवर खारा, एडवोकेट रतन सिंह, संघ चालक मनसुख, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच किसन लाल, चम्पालाल छतानी, अमृत लाल,बाबूलाल, दिनेश छतानी, प्रेम, घनश्याम हरजाल, राम चन्द्र धामट, रामनारायण, रामचंद्र, टीकम चन्द बोहरा, रेखचन्द, घनश्याम मेहता, राणीदान लोहार, भंवरलाल सुथार, गिरधारी हुडा, ओम राठी, भीखुलाल, सुरेश पालीवाल, सांगीदान, भूरालाल, ज्ञानचन्द, अखेराज खत्री, वकील मदन शर्मा, दामोदर मेहता, किशोर, हनुमान, मनोज भैया, मोहन लाल भैया, भगवान सिंह, भोजाराम, राधेश्याम तंवर आदि मौजूद रहे।
बांटी कपड़े की थैली 
नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने 200 कपड़े के थैले बांट प्लास्टिक मुक्त नगर का आगाज किया।