Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बडी सिड्ड में लगाये गये एक साथ दस हजार पौधे, सार संभाल का लिया संकल्प

अपना संस्थान द्वारा पर्यावरण गतिविधि के तहत वृह्द स्तर पर हुआ पौधारोपण, जनप्रतिनिधि, स्कली छात्र –छात्राओं सहित ग्रामीणों ने रोपे पौधे बाप न...


अपना संस्थान द्वारा पर्यावरण गतिविधि के तहत वृह्द स्तर पर हुआ पौधारोपण, जनप्रतिनिधि, स्कली छात्र –छात्राओं सहित ग्रामीणों ने रोपे पौधे
बाप न्यूजबाप उपखड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बडीसिड्ड‌ के लिए बुधवार का दिन विशेष बन गया, जब पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ दस हजार पौधे लगाये गये। इन पलों का गवाह बने स्कूली बच्चो के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण। वृह्द स्तर पर हुए इस पौधारोपण में सभी ने उत्साह से भाग लिया। यह पौधारोपण अपना संस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वावधान में बडीसीड सरपंच प्रतिनिधि भैरुसिंह भाटी ने अपने गढ़ के पास खेजड़ी सहित विभिन्न किस्म के पौधे लगाए। अपना संस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बाप संयोजक महेश पालीवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय राष्ट्रीय सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविध राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ है। पौधा लगाने के साथ उसका संरक्षण का सकंल्प लिया गया है। 
इस मौके पर जैन ने कहा कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरुकता जरुरी है। पर्यावरण संरक्षण के भाव को जन-जन में पुन: जगाना वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता है। पौधारोपण, जल संरक्षण तथा प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाकर ही हम पर्यावरण असंतुलन को कम कर सकते हैं। यात्रा का उद्देश्य यही है कि अनुपयोगी पड़ी भूमि पर अधिकाधिक पौधा रोपण करना चाहिए। उन्होने कहा कि पेड़ लगाओ, पानी बचाये व प्लास्टिक हटायें।
पूरे भारत में पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहे सकारात्मक कार्यो की जानकारी दी तथा कहा कि हमको समस्या नहीं समाधान के लिए आगे बढना चाहिए। अच्छे कार्य की शुरूआत करें। उन्होने बताया कि पश्चिमी देश केवल बाते करते है। एसी व अन्य मशीनरी तथा कल कारखानों से कार्बन उत्सर्जन पर कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। भारत वर्ष की जन संख्या विश्व में 17 फीसदी है, तथा कार्बन उत्सर्जन विश्व का महज 4 फीसदी ही करता है।
जिला संयोजक जुगतसिंह करनोत ने बताया कि विकास अपने साथ विनाश भी लाता है। सोलर आने के बाद से कुछ ऐसा ही बाप क्षेत्र में हो रहा है। सोलर प्लांट लगाने के लिए सैकड़ो पेड़ो की कटाई हो रही है, जो कि चिंतनीय है। उसकी जगह अब हजारो पौधे लगेंगे तब पूर्ति होगी। इसी उद्देश्य को लेकर अपना संस्थान द्वारा पर्यावरण गतिविधि के तहत उनकी टीम बाप ने बुधवार को क्षेत्र में बडीसिड्ड में 10 हजार पौधे लगाये गये है। सभी सोलर कंपनियां भी इससे प्रेरणा लेकर नये पौधे लगाने की शुरूआत करे। करनोत ने कहा कि बडीसिड्ड में आज यह एतिहासिक पल है। बाप क्षेत्र में यह रिकॉर्ड बना है।
इस मौके पर प्रांत संयोजक कृष्ण गोपाल वैष्णव, सह संयोजक शिव कुमार, विभाग संयोजक तुलसीराम पंचारिया, जिला संयोजक जुगतसिंह करनोत, पर्यावरण जन चेतना यात्रा जोधपुर विभाग संयोजक ओमाराम संतोड़ा, बाप तहसीलदार रमजान खां, बाप संयोजक महेश पालीवाल, सह संयोजक रेखचंद पालीवाल, ओसियां संयोजक देवाराम जाजड़ा, खीचन संयोजक अभिषेक भादू, सह संयोजक वीरसिंह बामणू, हिंदू जागरण मंच प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मदरूप पालीवाल, समाजसेवी पेम्पसिंह भाटी, विधायक पब्बाराम विश्नोई, भाजपा नेता रावल जाणी, प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह धोलिया, पूर्व सरपंच मगसिंह भाटी, जिला प्रचारण फलोदी पियुष, समाजसेवी कुम्भसिंह पातावत, सांगसिंह भाटी, मनसुख पालीवाल, सरपंच प्रतिनिधि भैरूसिंह, मदन महाराज, जब्बरसिंह, मनोज लोहिया व श्याम राठी आदि मौजूद रहे।  
111 गांव 1240 किमी करेगी दूरी तय
13 अगस्त को ओसियां के नेवरा से शुरू हुई यह पर्यावरण चेतना रैली का समापन 27 अगस्त को खेजडली मेले में संपन्न होगी। यह यात्रा 15 को बाप पहुंची है। बाप में मेघराज सर पर सरोवर पूजन व महाआरती की गई। 16 को बडीसिड्ड में वृहद स्तर पर पौधाराेपण कार्यक्रम हुआ। 17 से 19 तक यह यात्रा खीचन व फलोदी क्षेत्र में रहेगी। यंहा से 20 व 21 काे शेरगढ़, 22 को देचू, 23 व 24 फलोदी व लोहावट, 25 से 26 ओसियां तथा 27 को खेजड़ली मेला मे यात्रा का समापन होगा। फलोदी जिले में यह यात्रा 111 गांवों में 1240 किमी दूरी तय करेगी, जो कि जोधपुर प्रांत में सबसे जयादा है। यात्रा के दौरान फलोदी जिले भर में ढाई लाख पौधे लगाये जायेंगे।