Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

धरती को बचाने के जतन में सभी का योगदान जरूरी : एसडीएम सुथार

उपखण्ड कार्यालय परिसर में दूसरा दशक ने लगाए पौधे बाप न्यूज |   उपखण्ड कार्यालय परिसर में 25 विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण उपखण्ड अधिकारी म...

उपखण्ड कार्यालय परिसर में दूसरा दशक ने लगाए पौधे

बाप न्यूज |   उपखण्ड कार्यालय परिसर में 25 विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, दूसरा दशक निदेशक मुरारी लाल, एडवोकेट मदन शर्मा की उपस्थिति में किया गया। उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने कहा कि धरती हमारी ना समझ के कारण दूषित हो रही है। प्लास्टिक, जहरीली दवाइयां, जहरीली गैसे, ईंधन, कारखानों का धुंआ आदि प्रदूषण को खराब कर रहा है। हम संमय रहते नही चेते तो हर इंसान इसका दुष्परिणाम भुगतेगा। सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण संरक्षण होगा। केवल एक ही उपाय है कि धरती सुरक्षित रहे हम अधिकतम पेड़ लगाए। प्लास्टिक का बहिष्कार करे। दूसरा दशक द्वारा जो कार्य पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा बहुत अच्छा है। बावडी कल्ला, उदय नगर में सेकड़ो पौधों का वितरण गिरधारी सिंह द्वारा किया। स्वयं सेवको को प्लास्टिक मुक्त गांव का संकल्प दिलवाया। आज पर्यावरण चेतना यात्रा बावडी पहुचेगी। इस मौके पर प्रीति, पीसी यादव, कमल शर्मा, दामोदर मेंहता, विजय कुमावत, मांगीलाल कुमावत, भोमराज सुथार व अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।