Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मंहगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवाें के संग अभियान : बाप पंचायत समिति का कार्यक्रम घोषित

बाप न्यूज |  राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून तक चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बाप उपख...

मंहगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संघ अभियान – 2023 के तहत बाप पंचायत समिति में ग्राम पंचायत वार होने वाले शिविरों का कार्यक्रम घोषित का दिया गया है। शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिन चलेंगे। शिविर 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे। उपखंड प्रशासन द्वारा प्रशासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 24 व 25 अप्रैल को ग्राम पंचायत कानासर में, 26 व 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत सुरपुरा व मेहराम नगर में, 28 व 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत देगावड़ी व चारणाई में, 1 व 2 मई ग्राम पंचायत खिदरत, 3 व 4 मई को ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड व बडीसिड्ड में, 5 व 6 मई को ग्राम पंचायत जाम्बा, 8 व 9 मई को ग्राम पंचायत हिंडालगोल व खीरवा में, 10 व 11 मई को ग्राम पंचायत राणेरी व सोनलपुरा में, 12 व 13 मई को ग्राम पंचायत जैमला में, 15 व 16 मई को ग्राम पंचायत सांवरा गांव में, 17 व 18 मई को ग्राम पंचायत घटोर व रावरा में, 19 व 20 मई को ग्राम पंचायत कल्याणसिंह की सिड्ड व सोढादडा में, 23 व 24 मई को ग्राम पंचायत नेवा में, 25 व 26 मई को ग्राम पंचायत शेखासर में, 29 व 30 मई को ग्राम पंचायत धोलिया में, 31 मई व 1 जून को ग्राम पंचायत अखाधना में, 2 व 3 जून को ग्राम पंचायत भाखरिया में, 5 व 6 जून को ग्राम पंचायत टेपू में, 7 व 8 जून को ग्राम पंचायत देदासरी में, 9 व 10 जून को ग्राम पंचायत टेकरा में, 12 से 13 जून को ग्राम पंचायत मोडकिया में, 14 व 15 जून को ग्राम पंचायत नूरे की भुर्ज व भड़ला, 16 व 17 जून को ग्राम पंचायत बाप व जेतड़ासर में, 19 व 20 को ग्राम पंचायत कृष्णनगर कल्ला, 21 व 22 जून को ग्राम पंचायत बारू में, 25 व 26 जून को ग्राम पंचायत जोड़ मे तथा 27 व 28 जून को ग्राम पंचायत सिहड़ा में शिविर होंगे।