Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बालिका शिक्षा हमारा गौरव : विश्नेाई

बाप न्यूज | नारायणपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटों की ढ़ाणी में शनिवार को वार्षिक उत्सव धूम-धाम से साथ मनाया गया। प्रधानाचार्...

बाप न्यूज | नारायणपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटों की ढ़ाणी में शनिवार को वार्षिक उत्सव धूम-धाम से साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ढ़ाका ने बताया की समारोह में पूर्व छात्रों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह कुम्भ सिंह पातावत एवं जेइएन पूनमचंद विश्नोई ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि लिखमाराम जाखड़ व खीवराज चौधरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना के साथ हुई। जेईएन पूनमचंद विश्नोई ने भारतीय परम्परा के बारे में बताया और कहा की हमारा भारत शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े यही सभी का उद्देश्य हैं। उन्होने कहा कि बालिका शिक्षा हमारा गौरव हैं। इस विद्यालय प्रांगण में सभी को बेहद शानदार शिक्षा प्राप्त हो यही हमारा प्रयास हैं। इस मौके पर खेमाराम डीलर, हरिसिंह राजपुरोहित, श्याम भाम्भू, देदाराम एसएमसी अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया चाखू, धन्नाराम कुमावत, देदाराम भाम्भू, रामसा भाम्भू, भोमाराम भाम्भू, मनमोहन, कुम्भाराम, चैनाराम भाम्भू उपस्थित रहे। भामाशाहों द्वारा विद्यालय को विभिन्न भेंट दी इस दौरान अध्यापक ओमप्रकाश डारा द्वारा वाटर कूलर, श्याम भाम्भू द्वारा वाटर पंप, तथा पांडाल की व्यवस्था, चैनाराम भाम्भू द्वारा भोजन की व्यवस्था, हरिसिंह राजपुरोहित द्वारा एक इलेक्ट्रिक घंटी भेंट की गई। इसके अलावा भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए आर्थिक सहयोग भी किया।