Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर हम रहे स्वस्थ : भारद्वाज

बाप न्यूज |  ग्राविस केंद्र बाप द्वारा चलाई जा रही परियोजना थार मरुस्थल में जल स्वछता एवं स्वस्थ्य (डब्ल्यूएसएचटी)   के तहत डेडिसरा गांव मे...

बाप न्यूजग्राविस केंद्र बाप द्वारा चलाई जा रही परियोजना थार मरुस्थल में जल स्वछता एवं स्वस्थ्य (डब्ल्यूएसएचटी)  के तहत डेडिसरा गांव में शुक्रवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 35 महिला पुरूषों ने भाग लिया। ग्राविस केंद्र प्रभारी श्रीकांत भारद्वाज ने संस्था तथा परियोजना का परिचय देते हुए बताया कि पीने के पानी के लिये जो हम टांके बनाते हैं, उसका पानी हमारे स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायी व महत्वपूर्ण हैं। हमें साफ सफाई एवं स्वछता का विशेष ध्यान रखना होगा। बायो सैंडफ फ़िल्टर को 3 महीने में कम से कम एक बार साफ़ करना होगा, जिससे हम स्वच्छ पानी  पी सके। परियोजना समन्वयक सम्यक व ग्राविस कार्यकर्ता शिमला ने कहा की अगर बीमारी से बचना हैं तो पानी को साफ स्वच्छ रखना होगा। खाना खाते समय, खाना बनाते समय, पानी पीते समय, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। टांके के पानी को भी दूषित होने से बचाना होगा। फिल्टर का ही पानी का उपयोग करे एवं साफ भी ध्यान रखे। प्रशिक्षणा में लूना राम, अर्जुन राम, गणेशाराम, ताराचन्द, अपूदेवी, मंगलीदेवी, जशोदा, जमू आदि मौजूद रही।