Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी की घटना से स्वर्णकार समाज में रोष, आरोपियों को पकड़ने की मांग

बाप में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी काे सौंपा ज्ञापन, फलोदी थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन की चेतावनी बाप न्यूज |  फलोदी में एक महिला...

बाप में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी काे सौंपा ज्ञापन, फलोदी थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन की चेतावनी

बाप न्यूजफलोदी में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर पति व सास को नींद की गोलियां खिलाने के बाद घर में रखा सोना, चांदी व आभूषण चुराने की घटना के सात दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिससे स्वर्णकार समाज में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है। गुरूवार को बाप में भी स्वर्णकार समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन मंे लिखा कि 3 फरवरी की मध्य रात्रि को तुलछीदेवी ने षडयंत्र पूर्वक अपने पति डूंगरमल सोनी व सास को नींद की गोलियां खिलाने के बाद अपने प्रेमी उम्मेद थानवी एवं भरत जोशी के साथ मिलकर घर में रखे करीबन 205 ग्राम सोना एवं 1200 ग्राम चांदी जो कि अन्य स्वर्णकार बंधुओं के कार्य के लिए घर पर रखा हुआ था जो चोरी कर फरार हो गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।

पीड़ित ने समाज के लोगों के साथ फलोदी थाने में 4 फरवरी को मामला भी दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। 7 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे अरोपी के मित्र ने पीडित डूंगरमल को उसके घर जाकर डराया व धमकाया। राजीनामा का दबाव बनाया तो डूंगरमल ने विरोध किया तो मारने की धमकी देकर चला गया। ज्ञापन में डूंगरमल को सुरक्षा प्रदान कराने की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। स्वर्णकार समाज के लोगों ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ गया तो स्वर्णकार समाज फलोदी थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन सौंपते समय जगदीश सोनी, हेमराज सोनी, मदन सोनी, मेघराज सोनी, पवन सोनी, दुर्गचंद सोनी, कन्हैयालाल, धमेंद्र सोनी, गोपीलाल सोनी, प्रेम सोनी, सुनिल सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे