Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाए : डॉ. सेंवर

अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सेंवर ने ली बाप ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्मिकाें की बैठक बाप न्यूज | कस्बा स्थित खंड मुख्य चिकित्सा अधिक...


अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सेंवर ने ली बाप ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्मिकाें की बैठक
बाप न्यूज | कस्बा स्थित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को अतिरिक्त सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ.  रामनिवास सेंवर ने बाप ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्मिकों की बैठक ली। बैठक में डीपीएम अमनदीप चौधरी व पीसीपीएनडीटी कॉर्डीनेटर जोधपुर सरला दाधिच भी मौजूद थी। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सेंवर ने बाप ब्लॉक में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. सेंवर आयुष्मान कार्ड व एमआर सर्वे को लेकर काफी सख्त नजर आए। उन्होने आयुष्मान कार्ड व एमआर सर्वे की कम प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जताई तथा इसमें तेजी लाने को कहा।  डॉ. सेंवर ने आगामी दिनों में आयुष्मान कार्ड व एमआर सर्वे की संतोषजनक रिपोर्ट मिलने पर बीसीएमओ डॉ. विमल कुमार को संबधित स्वास्थ्यकर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। परिवार कल्याण येाजना में शून्य नसबंदी करवाने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा को इस माह में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
डीपीएम चौधरी ने राजश्री, शुभलक्ष्मी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा इसमें आ रही समस्याओं को दूर किया। बैठक में नियमित टीकाकरण, अनटाइड फंड व एचडब्ल्यूसी केंद्रो की कार्ययोजना की समीक्षा की गई। डॉ. सेंवर ने एचडब्ल्यूसी को गाइड लाइन के अनुसार गुणवर्ता पूर्ण कार्य करने के संबधित सीएचओ व एएनएम को निर्देश दिए। इसके अलावा संबधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का आरसीएच रजिस्टर अवलोकन व निरीक्षण करने को कहा। साथ ही अपूर्ण आरसीएच रजिस्टर की कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने को कहा। बैठक में एमसीएचएन, पीएनडी, पीएमएसएमए ओर शक्तिदिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्रभारी तरीके से आयोजित कर लाभार्थी को लाभ दिलाने की बात भी कही। बैठक के बाद डॉ. सेंवर ने बाप में संचालित निजी दो सोनाग्राफी सेंटरों का भौतिक निरीक्षण किया तथा दस्तावेज देखे। बैठक में बीसीएमओ डॉ. िवमलकुमार, जांभा चिकित्सक राकेश कुमार, बारू चिकित्सक पर्वतसिंह, बीपीएम अशोक छीपा, लेखाकार सहित सेंक्टर बाप, कानासर, कानसिंह की सिड्ड, टेपू, बारू व जांबा के स्वास्थ्य कार्मिक मौजूद थे।