Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जाम्बोलाव तालाब पर चल रहा सफाई अभियान

बाप न्यूज |  विश्नेाई समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल जाम्भोलाव धाम में 21 मार्च को चैत्री अमावस्या मेला भरा जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां शुरू...

बाप न्यूजविश्नेाई समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल जाम्भोलाव धाम में 21 मार्च को चैत्री अमावस्या मेला भरा जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जाम्बा में तीन दिनों से तालाब घाट व आगोर की सफाई करवाई जा रही है। 24 फरवरी से शुरू हुआ सफाई अभियान 28 फरवरी तक चलेगा।

पर्यावरण संरक्षण सेवक ओमप्रकाश कानासर ने बताया कि सफाई महाअभियान में नशा त्यागने के लिए पीले चावल भेजकर नशा छोड़ने की अपील भी की जा रही है। रविवार को जाम्बा में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने सफाई अभियान में भाग लिया। इसके साथ ही जाम्बा महंत भगवानदास व महंत प्रेमदास ने पीले चावल भेंट करते हुए आगे से आगे जन जन तक पहुंचाने का निवेदन किया। लोगों से होली के पावन पर्व पर नशे को त्याग करने का आह्वान भी किया।

पर्यावरण संरक्षण सेवक ओम प्रकाश कानासर ने बताया कि इस अवसर पर  पूर्व एएसपी सोहनराम सियाग, एएसपी सहीराम मांजू, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार, शिक्षविद बुद्धाराम, अध्यापक मनोहरराम सारण, पर्यावरण संरक्षण सेवक ओम प्रकाश कानासर, सेवा निवृत्त एसडीओ अर्जुनराम सियाग, सेवा निवृत्त व्याख्याता माणक राम जवर, अध्यापक मोहनराम कालीराणा, जयराम, वरिष्ठ सेवक लाखाराम थोरी, अध्यापक ओम प्रकाश थोरी, सेवक दल्लाराम खिलेरी, वरिष्ठ सेवक किसनाराम थोरी,  भामाशाह सुंडा राम थोरी आदि उपस्थित रहे।