Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

केलनसर की श्मशान भूमि के स्वामित्व योजना में ड्रोन सर्वेक्षण को लेकर ग्रामीणों में रोष

बाप न्यूज |  केलनसर की सामूहिक श्मशान भूमि खसरा संख्या 230 पर विगत दिनों स्वामित्व योजना के तहत सेटेलाईट मानचित्र सेटलमेंट ड्रोन सर्वेक्षण क...


बाप न्यूजकेलनसर की सामूहिक श्मशान भूमि खसरा संख्या 230 पर विगत दिनों स्वामित्व योजना के तहत सेटेलाईट मानचित्र सेटलमेंट ड्रोन सर्वेक्षण किया गया। उक्त सर्वे को लेकर केलनसर के ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरआई व पटवारी ने राजनैतिक दबाव में आकर खसरा नंबर 230 में गलत सर्वेक्षण किया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर सोमवार का यहंा उपखंड अधिकारी मांगीलाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि जहां पुराने 36 कोम शमशान है, जिसका सर्वेक्षण में स्थान जानबूझकर बदला जा रहा है। ग्रामीणों ने पुनः सही जांच करवाकर पैमाइस की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह में उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो 7 दिन के बाद एडीएम फलोदी और जिला कलक्टर जोधपुर के आगे धरना दिया जाएगा। ज्ञापन साैंपते समय कल्याणसिंह राठोड़, चुन्नीलाल सुथार, बाबुराम मांझु, तुलछाराम बच्छ, मोहनराम पूनियां, शैतानसिंह, ईमीलाल नैण, आशाराम ढोली, पाबुराम दुधवाल, करनाराम भादु, मुल्तानाराम कड़वासरा, बाबुराम भादु नताथुराम सुथार, ईमरताराम कुमावत और हनुमान सिंह गहलोत आदि उपस्थित रहे।