Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वस्थ रहने के लिए सजगता जरूरी, सर्दी का असर बाल व वृद्ध पर ज्यादा : चतुर्वेदी

अणदासर, जेतड़ासर, गाड़ना में हुए स्वास्थ्य शिविर, वितरण की दवाइयां बाप न्यूज : अखेराज खत्री | ग्राविस संस्था द्वारा संचालित डब्लूएनएसटी परियो...


अणदासर, जेतड़ासर, गाड़ना में हुए स्वास्थ्य शिविर, वितरण की दवाइयां
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | ग्राविस संस्था द्वारा संचालित डब्लूएनएसटी परियोजना के तहत ग्राम गाड़ना, अणदासर, जेतड़ासर के जोगीपुरा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। फील्ड सुपरवाइजर भुराराम पंवार ने बताया कि चिकित्सक राधेश्याम चतुर्वेदी ने 140 से अधिक मरीजों को सर्दी, जुखाम, बुखार, खाज खुजली के मरीजों को परामर्श व दवाई निशुल्क दी। चतुर्वेदी ने आमजन से कहा कि बीमारियां हमारी लापरवाही से अधिक होती है। हमें सजग रहकर हर मौसम में बच्चों व बुजुर्गों का विषेश ध्यान रखना चाहिए। हमारी लापरवाही उन पर भारी पड़ती है। समय समय पर चिकित्सको की राय लेनी चाहिए। इस मौके पर भैरूसिंह,  राम स्वार्थ, रामचंद्र, पुनाराम,  भंवरनाथ, सत्तार खां, हरुराम, भगवाना राम आदि मौजूद रहे।