Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गृहस्थ की जिम्मेवारी अच्छी तरह निभाना ही प्रभु सेवा है : रामप्रसाद

कथा के 6 छठे दिन कृष्ण विवाह की रही धूम, पूर्णाहुति कल गुरुवार को, संतो के दर्शन का होगा लाभ बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |  पवित्र धाम हरिद्वा...


कथा के 6 छठे दिन कृष्ण विवाह की रही धूम, पूर्णाहुति कल गुरुवार को, संतो के दर्शन का होगा लाभ
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |  पवित्र धाम हरिद्वार गंगाघाट पर गुड़ा बालोतान निवासी जेठमल ओमप्रकाश छूँछा परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास रामप्रसाद ने कहा कि गृहस्थ की जिम्मेवारी सही तरीके से निभाना बहुत पुण्य का कार्य है। यही भगवान की सेवा है। ग्रहस्थ में आये साधु, सन्यासी, कुटुम्ब जनों का आदर करना चाहिये। पति परमेश्वर का रूप होता है। पत्नी के इससे बढ़कर कोई नही होता। भगवान भक्तों के ह्रदय में बसते है। कथा का श्रवण कर उसे जीवन में उतारने पर ही उसकी सार्थकता है। बुधवार को कृष्ण भगवान के विवाह का प्रसंग सुनाया, जिससे श्रोता झूम उठे। रामप्रसाद ने कहा कि ब्राह्मण का धन हड़पने वाला बहुत ज्यादा पाप भोगता है। उसकी 20 पीढ़ी नरक भोगती है।
 जेठमल जी छूँछा परिवार का ब्रह्म खत्री समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा बहुमान किया गया। रामदेवरा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश मान्धु व पुखराज रामदेवरा, राधाकिशन भाऊ पोकरण, अखेराज बाप, तनसुख छूँछा बाप, पूनम चंद बीकानेर द्वारा शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। जेठमल जी छूँछा, ओमप्रकाश, जमनादेवी, विद्या देवी का रानीवाड़ा मंदिर ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश भूत, दिनेश,  मोहन लाल भूत जोधपुर, कुनाल, नारायण, मुरलीधर जैसलमेर, कलावती बाप, कमला बाड़मेर, लालचंद बाप,  कन्हैयालाल बीकानेर, राजेंद्र, मोहन डलोरा, पुष्पा, मोहनी आदि उपस्थित रहे।