Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पर्यावरण देश की प्रमुख समस्या, जनजागरण में करे सहयोग : पालीवाल

विद्यालय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेता को दिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह  बाप न्यूज़ | भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा आयोजित भ...


विद्यालय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेता को दिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह 

बाप न्यूज़| भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर प्रथम द्वितीय आने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रकल्प प्रभारी शिक्षाविद मनसुख पालीवाल ने कहा कि इस समय देश की प्रमुख समस्या पर्यावरण की है। धरती पर पर्यावरण दूषित हो रहा है। कल कारखानों का जहरीला धुंआ वायुमंडल को बुरी तरह से दुषित करता है। प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग धरती पर जहर का काम करता है। हमे प्लास्टिक बहिष्कार करने की पहल करनी होगी। सप्ताह में एक दिन वाहन का ड्राई डे कर हम प्रदूषण कम करने की पहल कर सकते है। छात्राओं व छात्रों को मोबाइल से दूर रहने तथा प्रदूषण कम करने व पर्यावरण संरक्षण में छात्र जनजागृति के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मोतिस कुमार, अहमद वकील, पूजा मेगवाल, मानसी माली, प्रिसिपल पपुराम गोदारा, प्रिसिपल लक्ष्मण सोलंकी, अध्यापक मनीष कस्वा का अभिनन्दन किया। इस मौके पर जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री, ब्रह्मानंद, कन्हैयालाल पालीवाल, कुसुम राठौड़, मांगीलाल सियाक़, राजीव कुमार, सुखराम, बाबूराम मांजू, नवरंग बिश्नोई, विजेंद्र, रमेश कुमार, मुरलीधर सिंह, अमीन, तोलाराम, कैलाश, राजाराम आदि मौजूद रहे।