Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गोशाला बाप में हुआ गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ

गोमाता स्वस्थ रहे इसके किये जा रहे जतन बाप न्यूज़ | समूचे जिले में अभी गोवंश पर भंयकर संकट आया हुआ है। बड़ी तादाद में गाेवंश लंपी स्किन डीसीज...


गोमाता स्वस्थ रहे इसके किये जा रहे जतन
बाप न्यूज़ | समूचे जिले में अभी गोवंश पर भंयकर संकट आया हुआ है। बड़ी तादाद में गाेवंश लंपी स्किन डीसीज नामक घातक बीमारी की चपेट में है। बीमारी से बचने के लिए कोई प्रमाणिक वैक्सीन दवा नही है। अपने गोवंश को बचाने के लिए पशुपालक देशी नुस्खे अपना रहे है, लेकिन बीमारी पकड़ में नही आ रही। साथ ही ईश्वर से भी गोवंश को इस संकट से बचाने के लिए प्रार्थना व पूजा की जा रही है। मंगलवार को बाप कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में पंडित विकास रामावत, राजेंद्र पालीवाल, मुकेश, मिश्रीलाल पुरोहित, मनोज लोहिया, विजय कुमावत, योगगुरु लालचंद, धूड़चन्द कोठारी, मोहन भैया सहीत कई गोभक्तों ने सामूहिक गोपाल सहस्त्रनाम पाठ का वाचन कर गोमाता को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने की याचना की।