Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एक अच्छी लाइब्रेरी प्रतियोगी के लिए अच्छा मित्र : पालीवाल

बाप कस्बे ने उच्च शिक्षा में बढ़ाया एक कदम ओर आगे   बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे में बुधवार को नई लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। मुख्य अत...


बाप कस्बे ने उच्च शिक्षा में बढ़ाया एक कदम ओर आगे 

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे में बुधवार को नई लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि पद से बोलते पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने कहा कि यूनिक लाइब्रेरी खुलने से बाप व आसपास के प्रतियोगी छात्रों को लाइब्रेरी से बहुत लाभ मिलेगा। यूनिक लाइब्रेरी की सुविधा होने से अब प्रतियोगी छात्र एकांत व आधुनिक सुविधाजनक इस लाइब्रेरी से बहुत कुछ अच्छी तैयारी कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धा के इस युग मे यह मील का पत्थर साबित होगी। लाइब्रेरी छात्र की अच्छा मित्र होती है। यूनिक लाइब्रेरी संचालक रोशन बिश्नोई ने आगन्तुको का स्वागत किया। शिक्षाविद ताराचंद पालीवाल ने कहा कि गांव में इस सुविधा की कमी थी। अब छात्रों को बाहर नही जाना होगा। अधिवक्ता मदन सिंह ने आज के युग में इसकी जरूरत बताई। पूर्व सरपंच किशन लाल पालीवाल ने कहा कि 1975 के करीब लाइब्रेरी केवल कहानी की पुस्तक तक सीमित थी। अब उसकी उपयोगिता बहुत ज्यादा है। कार्यक्रम में नारायण सिंह, भंवरलाल सुथार, जुगताराम, महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, सांगीदान हरजाल, भोमराज सुथार, सांगाराम सुथार, श्रवण ख़िचड़, दिनेश सुथार, बीजेपी नेता मुनाराम सुथार, अखेराज, मधुसूदन,  दिनेश छतानी, वार्ड पंच ओमप्रकाश, हीरालाल सुथार, भंवर लाल सुथार, गणपत भंवाल, भगवानाराम भंवाल, हरीश सुथार, प्रेम पालीवाल, सुरेश, सुभाष बिश्नोई आदि मौजूद रहे।