Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जालोर में दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत का मामला, विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

बाप न्यूज़ |  जालोर जिले के सायला थानातंग्रत सुराणा गांव में दलित समुदाय के बालक इंद्र कुमार मेघवाल की स्कूल मे शिक्षक द्वारा की गई पिटाई के...


बाप न्यूज़ |  जालोर जिले के सायला थानातंग्रत सुराणा गांव में दलित समुदाय के बालक इंद्र कुमार मेघवाल की स्कूल मे शिक्षक द्वारा की गई पिटाई के बाद हुई मौत के विरोध में बाप में भी विभिन्न संगठनों ने रोष जताते हुए आरोपी शिक्षक को मृत्युदंड की सजा देने की मांग उठाई है। इसको लेकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भीम आर्मी बाप व राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) ब्लॉक बाप द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यंहा उपखंड अधिकारी मांगीलाल को सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा कि सुराणा गांव में निजी विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यनरत दलित समुदाय के बालक इंद्र कुमार मेघवाल के साथ बेहरमी से मारपीट के बाद हुई मौत की घटना आजादी के 75 वर्ष बाद संपूर्ण मानव समाज को कलंकित करने वाली घटना हैं। 

इस घटना को लेकर राजस्थान सहित देश के संपूर्ण दलित समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में स्कूल संचालक छैलसिंह को फांसी देने, सीबीआई जांच करवाने, मृतके बालक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित कई मांगे की गई।  ज्ञापन देते समय भीम आर्मी बाप अध्यक्ष रोहित कुमार मेघवाल, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, समाजसेवी कानाराम पंवार, अशोक कुमार मेघवाल, हस्तीराम, तिलोक, मुरली पंवार, श्रवण, निर्मल पंवार, घेवरराम पंवार आदि उपस्थित रहे।