Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कुमावत बने कॉलेज असिस्टेंड आचार्य, बधाईयों का लगा तांता

बाप न्यूज | बाप कस्बे के गौरव अशोक कुमावत पुत्र इंद्रलाल कुमावत ने कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर में 15वीं रेंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया ह...

बाप न्यूज | बाप कस्बे के गौरव अशोक कुमावत पुत्र इंद्रलाल कुमावत ने कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर में 15वीं रेंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। कुमावत बाप के प्रथम सहायक आचार्य कालेज बने है। वर्तमान में कुमावत बाप सीनियर स्कूल में व्याख्याता है। 

अशोक शुरू से ही बहुत मेघावी रहे है। कुमावत पूर्व में कई कम्पीटीशन में अवल रहे। सहायक आचार्य बनने के समाचार मिलते ही गांव में खुशी का माहौल है। उनके स्नेही उनके निवास पहुंच कर तथा दूरभाष से बधाइयां दे रहे है।
विधायक पब्बाराम बिश्नोई, बाप प्रधान मौन कंवर, बाप के पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, कुमावत समाज अध्यक्ष किशन लाल कुमावत, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, पुखराज, अशोक पालीवाल, गुंजन पालीवाल, वार्डपंच नारायण व सवाई लाल कुमावत, उप सरपंच गोपाल भट्टड, वार्ड मेम्बर मनोज पुरोहित, प्रकाश गुचिया, सामाजिक कार्यकर्ता ओम राठी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी, व्याख्याता कन्हैयालाल पालीवाल, सुखराम पुनिया, अशोक बिश्नोई, प्रिंसिपल प्रतिभा सामौर, व्याख्याता मांगी लाल कुमावत, विजय कुमावत, मॉडल स्कूल प्रिंसिपल राजीव कुमावत, ब्रह्मानंद, सुनील बरबड़, आइबग्स तंवर, मुलसिंह मोडरडी, एडवोकेट रतनसिंह धोलिया, एडवोकेट मदन शर्मा, मदन कुमावत, पूर्व सरपंच भगवान दास, सीमाजन कल्याण समिति संरक्षक सांगसिंह भाटी, अध्यक्ष अखेराज खत्री, जुगताराम कुमावत, पपजी कुमावत, युवा नेता मदन कुमावत, गिरधारी हुडा, शिक्षक नेता तोलाराम पालीवाल आदि ने खुशी जताते हुए कुमावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।