बाप न्यूज़ | तहसीलदार न्यायालय के आदेश की पालना नही होने पर दलित समुदाय के किसानों एवं जन संगठनो द्वारा खातेदारी भूमि का कब्जा देने तथा खसरा...
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कानासर के राजस्व गांव हनुमान नगर नेवा में अनुसूचित जाति के परिवारों को वर्ष 1972 में राज्य सरकार ने भूमिहीन होने के चलते कृषि भूमि आवंटित की थी, इस कृषि भूमि में नहर का पानी लगने पर करीब 4 वर्ष पहले जातिय दबंगों ने सभी दलितों की खातेदारी भूमि पर जबरदस्ती अतिक्रमण कर लिया। न्यायालय तहसीलदार बाप द्वारा अतिक्रमियों को बेदखली कर दलित किसानों को कब्जा देने का आदेश 1 अप्रैल 22 को पारित किया गया, लेकिन 54 दिन बाद भी न्यायालय के आदेश की पालना नही की जा रही है।
बुधवार को धरने पर समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, एसएसडी बाप अध्यक्ष गणपत भाट, किसान नेता अनोप मेघवाल, रेंवतराम तंवर, पेमाराम भील, निरमा मेघवाल, मांगीलाल, बाबूराम मेघवाल, चांदाराम भील, गोकलराम, भंवरलाल भील, केसरनाथ, लोंगाराम, चांदाराम भोपाजी, लिखमाराम, भगवानाराम एवं सुरजाराम भील आदि बैठे।