Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दो दिन में टेपू में प्रशासन ने 8 हजार बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

दो दिन चली अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बाप न्यूज़ | समिति क्षेत्र की टेपू ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन मंगलवार को ...


दो दिन चली अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
बाप न्यूज़ | समिति क्षेत्र की टेपू ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। दो दिन में 8 हजार बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। 
टेपू पंचायत में कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर के आदेश की पालना एवं पीएलपीसी में दर्ज प्रकरण के संदर्भ में ग्राम पंचायत टेपू में खसरा नंबर 127, 134, 139, 145, 186, 27, 52, 57, 92 किस्म गैर मुमकिन गौचर, औरण, आगौर व राजकीय भूमि पर विभिन्न हो रखे अतिक्रमण पर मंगलवार को भी पीला पंजा चला। पहले दिन सोमवार को देर शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली। पहले दिन करीब 25 सौ बीघा को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया था। 

उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देर्शो की पालना में जेसीबी की मदद से दो दिन चली अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में करीब 8 हजार बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई। प्रशासन के सख्त रवैये को देख अतिक्रमी खुद व अपने मजदूर लगाकर पट्टियां आदि हटाकर ट्रेक्टर में ले जाते दिखे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, डिप्टी फलाेदी रामकरणसिंह मलिंडा, नायब तहसीलदार शेखासर भगवान सहाय, थानाधिकारी बाप दीपसिंह, आरआई ठाकुरदास, हल्का पटवारी टेपू सहित राजस्व टीम व पुलिस जाब्ता उपलब्ध था।