Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फोटो। छोटे छोटे गृह उद्योग प्रारम्भ कर समूह बने आत्मनिर्भर : भाटी

बाप न्यूज : अखेराज खत्री | ग्राविस उप केंद्र द्वारा संचालित सूखा शमन परियोजना के तहत गावों में बने महिला स्वयं सहायता समूहाें की दो दिवसीय ...


बाप न्यूज : अखेराज खत्री | ग्राविस उप केंद्र द्वारा संचालित सूखा शमन परियोजना के तहत गावों में बने महिला स्वयं सहायता समूहाें की दो दिवसीय अचार बनाने की ट्रेनिंग का आयोजन खारिया पतावता में हुआ। फील्ड सुपरवाइजर मंजू लता भाटी ने स्वयं सहायता की महिलाओ से कहा कि हम अपने घरों में छोटे छोटे उद्योग चलाकर पैसा कमा सकते है। अचार बनाकर, बड़ी उद्योग, पापड़, कागज की थैली, साबुन, सर्फ, मुरब्बा बनाकर उन्हे बाजार में बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा अपने समूह को आत्म निर्भर बना सकते है। गणेश स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाओ को अचार बनाने की ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर कंचन ने बताया हमारा उत्पादन अच्छी गुणवत्ता का होगा तो निश्चित ही मार्केट में उसकी डिमांड होगी। मास्टर ट्रेनर कंचन ने कहा कि कई समूह है जिनका ट्रेड मार्का बाजार में अच्छा चल रहा है। मास्टर ट्रेनर ने अचार बनाने की विधि विस्तार से बताई। प्रशिक्षण में रूखमणी बिश्नोई, हकु, कमला, पुष्पा, अनोपीदेवी, गोमती, विशाल कंवर, भंवरी, जसु आदि उपस्थित रही।