Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फोटो। बीमारी छुपाए नहीं, तुरन्त चिकित्सक को बताए : चतुर्वेदी

100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर दिया उपचार बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  ग्राविस उप केंद्र बाप द्वार बुधवार को अम्बेडकर नगर, श्र...

100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर दिया उपचार

बाप न्यूज : अखेराज खत्रीग्राविस उप केंद्र बाप द्वार बुधवार को अम्बेडकर नगर, श्रीराम पूरा में आउट रीच मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। फील्ड सुपर वाइजर मंजूलता भाटी ने बताया कि तिंवरी होस्पिटल के चिकित्सक आरएस चतुर्वेदी की टीम ने अम्बेडकर नगर में 48 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। 2 आखों के मरीजों को रेफर किया। वही श्रीराम पूरा में 56 मरीजों के स्वाथ्य की जांच कर दवाई दी। डॉक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि बहुत सारी बीमारियां हमारी लापरवाही के कारण आती है। खाज, खुजली सफाई नही रखने के कारण आगे से आगे फैलती है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए अपनी बीमारी का सही समय पर इलाज नही करवाती, जिसके कारण बीमारी गम्भीर बन जाती है। हमें अपनी बीमारी छिपानी नहीं चाहिये। कुपोषण से भी गर्भवती माताओं व नवजात शिशु को बीमारियां होती है। इसलिए पोष्टिक आहार फल, दुध, अंडा, विटामिन युक्त दाल, सब्जियां आदि चीजो का सेवन ज्यादा करनी चाहिए।

बाप केंद्र प्रभारी हुकमाराम पंवार ने बताया की हर महीने इस प्रकार के केम्प लगाए जाते है। गुरूवार को कलराबेरा, कानसिंह की सिड्ड, मलमसिंह की सिड में आउट रीच मेडिकल केम्प होगा। शिविर में शिव कुमार, रूखमणी बिश्नोई, भैरूसिंह, पाबूराम, सोमारी, नख़तू, भंवर सिंह, नैनसिंह, ओमू कंवर, केशूराम, कसुबी, गीता कंवर, मगसिंह, शांति, परमी आदि मौजुद रही।