Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पंचायती राज दिवस पर पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभाएं

ग्राम पंचायत बाप में आयोजित हो रही ग्राम सभा

ग्राम पंचायत बाप में आयोजित हो रही ग्राम सभा
बाप न्यूज |राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन सरपंच की अध्यक्षता में हुआ। ग्राम सभाअों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर विशेष चर्चा व योजना के लाभ आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही योजना में शेष रहे परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए प्रस्ताव लिये गए। ग्राम सभाओं में बताया गया कि जिन परिवारों का पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हो रखा है उनको 30 अप्रैल तक पॉलिसी पुनः रिन्यू करवानी है। 30 अप्रैल तक योजना में बीमा करवाने वाले परिवारों को 1 मई से लाभ मिलेगा, इसके बाद वाले परिवारों को को 01 अगस्त से लाभ मिलना शुरू होगा।
ग्राम पंचायत कल्याणसिंह की सिड्ड में ग्राम सभा
ग्राम पंचायत बाप में हुई ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि बाप पंचायत क्षेत्र में 5 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे हैं। सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने प्रस्ताव रखा कि आंगनवाड़ी भवन के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालयों एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के प्रस्ताव लिए गए। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, वार्डपंच गवरादेवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजुद रहे। ग्राम पंचायत कल्याणसिंह की सिड्ड में राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित ग्राम सभा में सड़क, पानी, बिजली व जल जीवन मिशन के तहत वंचित गांव ढाणी को जोड़ने के प्रस्ताव पारित लिये गए। ग्राम सभा में सरपंच केशुराम मेघवाल, वार्ड पंच किसनाराम, मूलाराम, सवाई सिंह व ग्रामीण नेनाराम, भगवान सिंह,  पप्पू सिंह, नारायण राम, लिखमाराम सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजुद रहे। ग्राम पंचायत सोढ़ादड़ा में सरपंच शांति देवी, सोनलपुरा में सरपंच भंवरलाल खिलेरी, कानसिंह की सिड्ड में सरपंच विमल कंवर, चारणाई में सरपंच गुड्डी खातून सहित ग्रामीण जन मौजुद रहे।