बाप में विकास अधिकारी को शिकायत करते हुए जांच की उठाई मांग बाप न्यूज | मोटाई ग्राम पंचायत में बनाई जा रही इंटरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य ...
बाप में विकास अधिकारी
को शिकायत करते हुए जांच की उठाई मांग
बाप न्यूज | मोटाई ग्राम पंचायत में बनाई जा रही इंटरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर भारी अनियमिता करने का उप सरपंच ने आरोप लगाया है। उप सरपंच सहित ग्रामीणों ने इसको लेकर विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप सरपंच व सम्बंधित फर्म, कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
उप सरपंच चंद्रमुखी
मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत का मोटाई गांव में अभी इंटरलोकिंग व खरजा रोड निर्माण
कार्य चल रहा है। उक्त कार्य में सरपंच करणीपाल सिंह व सम्बंधित फर्म द्वारा भारी धांधलीबाजी
कर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। उप सरपंच चंद्रमुखी ने बताया कि सरपंच
करणी पालसिंह द्वारा किये जा रहे इस घोटाले की पोल इंटरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य काे
देखने पर खुली। उप सरपंच ने बताया कि कार्य में मुरड, मरम्मत, खुदाई व स्पोर्ट्स डिवाइडर
सींमेट का उपयोग होना अनिवार्य है। लेकिन सरपंच केवल खानापूर्ति के लिए घटिया सीमेंट
ब्लॉक्स के अलावा कुछ भी नहीं लगवा रहा है। उप सरपंच के नेतृत्व में मंगलवार को यंहा
पहुंचे ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में सरपंच करणी पालसिंह
व सम्बंधित फर्म, कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। अखिल भारतीय
किसान सभा के जिला संयोजक अनोप मेघवाल ने कहा कि शिकायत के बाद भी प्रशासन ने अगर कार्यवाही नहीं की तो उप सरपंच
चंद्रमुखी मेघवाल के नेतृत्व में पंचायत समिति बाप के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयोजक अनोप मेघवाल, गोवर्धन भादु, जयपालसिंह
रावणा राजपुत, हरिश भादू, पेमाराम मेघवाल, गुमानसिंह विरेन्द्र भादू, छैलाराम मेघवाल, तुलछाराम मेघवाल,
विकास विश्नोई आदि मौजुद थे।
इनका कहना है
सड़क निर्माण कार्य अच्छा करवाया जा रहा है। अब शिकायत करने वालों को कौन रोके। अधिकारी आकर देख लें। करणी पालसिंह सरपंच मोटाई।