Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आमजन मूलभूत आवश्यक्ताओ को तरसे, सरकार गांवों का विकास भूली : बिश्नोई

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |  फलोदी विधायक मास्टर पबाराम बिश्नोई दूसरे दिन भी बाप    क्षेत्र के दौरे पर रहे तथा आमजन की समस्याओं को सुना। सांव...


बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पबाराम बिश्नोई दूसरे दिन भी बाप    क्षेत्र के दौरे पर रहे तथा आमजन की समस्याओं को सुना। सांवरा गांव व कानासर में आमजन से रूबरू होते बिश्नोई ने लोगो की समस्या सुनी। विधायक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य की गहलोत सरकार आमजन की मूलभूत आवश्यक्ताओ को पूरी करने में नाकाम रही। शहरों की  तुलना में गांवो की स्कूलों में अध्यापकों की ज्यादा कमी है, जिसके कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई बाधित हो रही है। नेताओ के चहेते प्रतिनियुक्तियों पर लंबे समय से चल रहे है उनकी नियुक्तियां अभिभावकों के बार बार आग्रह के बावजूद निरस्त नही हुई। 
गर्मी की आहट के साथ ही पानी कि मांग आने लगी है, किंतु सम्बंधित विभाग ध्यान ही नहीँ दे रहा। पाइप लाइने जगह जगह पर लीकेज पड़ी है जिससे हजारो गेलन पानी व्यर्थ बह रहा है। कांग्रेस के राज में कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क काम ही नही करते। विधायक विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के इस राज में आज गाव का गरीब  बहुत दुखी है।विकास ठप्प हो गया। इस मौके पर भाजपा नेता कैलाश दान, संजय गोदारा कानासर, भगवानाराम सुथार, प्रेम राज, अनिल, देवाराम भाट, प्यारेलाल छंगाणी, अजय छंगाणी, युवा नेता महेंद्र खत्री, हिंगलाज दान, विजय कुमावत, इंद्र राज कुमावत, जुगताराम, कमला देवी, किरण मेगवाल, अशोक कुमार, ओम राठी, सीताराम कुमावत, आईदान कुमावत व हनुमान गोदारा आदि उपस्थित थे।