Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

20 हजार लीटर अवैध बायोडीजल के साथ 01 गिरफ्तार

बाप न्यूज   | जिले की खेड़ापा पुलिस ने  अवैध बायोडीजल की कार्यवाही के अभियान के तहत डीएसटी टीम की सूचना पर 20 हजार अवैध बायोडीजल के साथ एक व्...

बाप न्यूज  | जिले की खेड़ापा पुलिस ने अवैध बायोडीजल की कार्यवाही के अभियान के तहत डीएसटी टीम की सूचना पर 20 हजार अवैध बायोडीजल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 09 फरवरी को डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण को सूचना मिली की मोरनवाड़ा में भारी मात्रा में अवैध बायोडीजल का भण्डारण किया गया है। जिसकी  गंभीरता को देखते हुए खेड़ापा थानाधिकारी गिरधारीराम मय टीम द्वारा मोरनावड़ा गांव में कानाराम के रहवासी मकान पर दबिश दी। वंहा खड़ी पीकअप गाड़ी जिसमें पिछे रखी लोहे की टंकी में बायोडीजल भरा हुआ मिला।  बिना गाड़ी के टैंकर में बोयोडीजल का भण्डारण किया हुआ मिलने पर उसे बरामद कर लिया। टंकी में कुल 20 हजार लीटर अवैध बायोडीजल था। पुलिस ने मौके पर रसद विभाग के अधिकारी को सूचित कर सैम्पल लिये । अवैध बायोडीजल के कारोबार में संलिप्त आरोपी  कानाराम पुत्र पन्नाराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी मोरनावड़ा पुलिस थाना खेड़ापा को गिरफ्तार कर लिया। 
उक्त कार्यवाही को करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना खेड़ापा गिरधारीराम, जिला स्पेशल टीम से अमानाराम सउनि., श्रवणकुमार हैडकानि, भवानी कानि, मदनलाल कानि, गोपाल कानि तथा पुलिस थाना खेड़ापा से जगदीश सउनि., भरत हैडकानि, दिनेश हैडकानि, जीयाराम हैड कानि, माधाराम हैडकानि, भवंरी मकानि., रामकिशोर कानि, किशनाराम कानि, गिरधारीराम कानि, लक्ष्मणराम कानि, रामनिवास कानि की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा