Page Nav

HIDE
Saturday, June 28

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

संविधान दिवस समारोह, रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन

बाप न्यूज़ | किशनेरी में राष्ट्रीय संविधान दिवस 26 नवंबर व भारतरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर होने वाले राष्ट्रीय क...

बाप न्यूज़ | किशनेरी में राष्ट्रीय संविधान दिवस 26 नवंबर व भारतरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बैनर व पोस्टर का विमोचन किशनेरी के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में  किया गया। इस दौरान सोशल एक्टिविस्ट निरमा मेघवाल उपस्थित लोगों से दोनों राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने तथा 26 नवंबर को घर घर दीप जलाकर इस दिवस को संविधान शक्ति युग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया।
 मेघवाल ने संविधान द्वारा प्रदत मौलिक अधिकार, कर्तव्यों, नीति निदेशक तत्वों तथा हमारे जीवन में संविधान का क्या महत्व बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 06 दिसम्बर बाबा साहब की 65वीं पुण्य तिथि पर पूरे देश मे रक्तदान कर रक्त बंधुता दिवस के रूप में मना कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिसमे युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया। 
इस मौके किशन ईणखिया, केआर जयपाल, मोहन, ओमप्रकाश, समता सैनिक दल किशनेरी अध्यक्ष भगवानाराम, खेराज परिहार, लाखाराम, मांगीलाल, अशोक, लीलाधर, कालूराम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें