Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धरना जारी, भजन कीर्तन किया

बाप न्यूज़ |  बाप उपखंड कार्यालय के सामने राजस्व परिषद के बैनर तले तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर व पटवारियों का धरना व क्रमिक अनशन सोमवा...

बाप न्यूज़ बाप उपखंड कार्यालय के सामने राजस्व परिषद के बैनर तले तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर व पटवारियों का धरना व क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार गांधी जयंती से यहां उपखंड कार्यालय के आगे क्रमिक अनशन व धरने पर बैठे है। धरने के तीसरे दिन धरना स्थल पर कीर्तन, गीत व कविताओं के माध्यम से सरकार को चेतानी की काेशिश की गई। पटवारी व अन्य कार्मिको ने हारमोनियम, ढोलक व मंजीरा के साथ जुगलबंदी करते हुए सुरताल मिलाये। 
तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने कहा कि जब तक राजस्व परिषद की 7 सूत्री मांगों को राज्य सरकार द्वारा नहीं माना जाता है, तब तक यह धरना व अनशन क्रमिक रूप से अनवरत अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। पटवारी मनीषा व अनिता क्रमिक अनशन पर रही। इसके साथ ही तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, नायब तहसीलदार हुकमीचंद तंवर, नायब तहसीलदार रमजान खान, भूअभिलेख निरीक्षक शैतानराम विश्नोई, आसुराम, प्रेमप्रकाश, ठाकुरदास, जेठाराम, रामेश्वर लाल, भोमाराम व पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष महिपाल, जिला उपाध्यक्ष डालसिंह गोठवाल, पटवारी अशोककुमार, जितेंद्र मीणा, अशोक सुथार, दिनेश गोदारा, भूराराम, भोमराज, सोहन राम, भगवान सिंह, स्वरूपाराम, अबधेश मीणा आादि धरने में बैठे