Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

उप कारागृह से फरार एक और कैदी आया पुलिस की गिरफ्त में

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उप जिला कलक्टर  कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार हुये 16 क...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल
| फलोदी उप जिला कलक्टर  कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को एक साथ फरार हुये 16 कैदियों में एक कैदी और उसके दो सहयोगी रविवार को पुलिस के हत्थे चढे है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को फलोदी उप कारागृह से फरार हुये 16 कैदियों में से एक कैदी मुकेश मदाणी पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी भजननगर थाना लोहावट तथा इसके साथ में 2 सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया था, इन टीमों द्वारा अब तक फरार कैदियों में 14 मुख्य मुल्जिमों कैदियों सहित 7 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी के नेतृत्व में फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने  फरार हुये मुल्जिमानों में शेष रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किये गये। लोहावट थानाधिकारी इमरान खान एवं कांस्टेबल प्रदीप विश्नोई द्वारा आसूचना संकलित कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, भोजासर थानाधिकारी मनोहर विश्नोई की टीम ने जेल से फरार कैदी मुकेश मदाणी पुत्र भगवानाराम विश्नोई को भोजासर थाना क्षेत्र के पड़ियाल गांव में भवंरलाल खावा के रहवासी मकान से दस्तयाब किया। 
मुल्जिम दस्तयाबी से पहले भवंरलाल खावा के रहवासी मकान से पुलिस को आते देखकर छत से कूदकर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता से पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस फरार कैदी के विरूद्व फलोदी जेल से फरार होने के बाद पुलिस थाना फलोदी एवं लोहावट में 2 प्रकरण जानलेवा हमला एवं थाना चाखू में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है जिनमें यह वांछित मुल्जिम है। पुलिस ने फरार मुल्जिम को शरण देने वाले रमेश पुत्र भीखाराम विश्नोई मूलराज लोहावट तथा मांगीलाल पुत्र अणदाराम विश्नोई निवासी रणीसर को भी गिरफ्तार किया है, फरार मुल्जिम से बिना नम्बरी बालेरो कैंपर वाहन जब्त किया गया है। 
फरार कैदी एवं सहयोगियों को गिरफ्तार करने एवं आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया कुमार, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, भोजासर थानाधिकारी मनोहर विश्नोई, गोपालसिंह, जीयाराम, श्रवण कुमार, गिर्राजसिंह, राकेश, प्रदीप विश्नोई, जगदीश कुमार, गोपीकिशन, अशोक कुमार एवं कन्हैयालाल को पुरुस्कृत किया जायेगा। इस गिरफतारी में कांस्टेबल प्रदीप विश्नोई की विशेष भूमिका रही है।