Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

देर रात तक चला वैक्सीनेशन कार्य, 16700 टीके लगे

बाप न्यूज |  मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान में बाप ब्लॉक में कुल 16700 टीके लगाये गए। दिन में वैक्सीन खत्म होने के बाद देर शाम वैक्सीन उपलब्...


बाप न्यूजमेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान में बाप ब्लॉक में कुल 16700 टीके लगाये गए। दिन में वैक्सीन खत्म होने के बाद देर शाम वैक्सीन उपलब्ध होने पर देर रात तक वैक्सीनेशन का कार्य चला। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि सब जगह शांतिपूर्ण वैक्सीन कार्य हुआ।

वैक्सीन की कमी से कार्मिकाें सहित आमजन को थोडी परेशानी जरूर हुई, लेकिन लोगों में टीका लगाने का उत्साह काफी था। यही कारण रहा कि देर रात तक वैक्सीनेशन कार्य हुआ। जिन सेशन साइट पर लोगो को रोक के रखा था सब जगह वैक्सीन पहुंचाई गई थी। 

बाप कस्बा स्थित राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर नंबर 2 में रात 12 बजे तक टीकाकरण हुआ। रात साढ़े दस बजे उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने भी इस टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी थी। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पालीवाल, वार्डपंच मनोज पुरोहित आदि भी साथ थे। 

गौरतलब है कि मांग के अनुरूप आधी से कम वैक्सीन मिलने की वजह से बाप ब्लॉक में दोपहर होने से पहले ही वैक्सीन की डॉज खत्म हो गई थी। जिससे दिन में बडी तादाद में लोगों को एक बार बैरंग लौटना पड़ गया था।