Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

11अगस्त से शुरू होगी नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया

बाप व घंटियाली में हाेंगे पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव, दोनो पंचायत समितियों में कुल 32 वार्ड  बाप न्यूज |  पंचायतीराज चुनावों की चौसर ब...

बाप व घंटियाली में हाेंगे पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव, दोनो पंचायत समितियों में कुल 32 वार्ड 

बाप न्यूजपंचायतीराज चुनावों की चौसर बिछने के बाद बुधवार से नामांकन प्रकिया शुरू होने जा रही है। बाप व घंटियाली पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण में मतदान होगा। इसमें नव सृजित घंटियाली पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्यों का पहला चुनाव है। चुनाव को लेकर गांवो में सरगर्मियां शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपना अपना गठजोड़ बैठाने में लगी हुई है।

बुधवार को अधिसूचना जारी होने के बाद दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। नामाकंन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक है। पंचायत समिति सदस्यों के लिए यहां उपखंड अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। 15 अगस्त को रविवार के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को 11 बजे से शुरू हाेगी। 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकते है। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव चिंन्हों को आंवटित कर दिया जाएगा। 26 अगस्त को मतदान होगा।

बाप में 100 तथा घंटियाली में 89 बूथ

बाप पंचायत समिति में कुल 71275 मतदाता है। इनमें 37617  पुरूष व 33658 महिला मतदाता है। घंटियाली पंचायत समिति में कुल 63624 मतदाता है। इसमें 34349 पुरूष व 29275 महिला मतदाता है। शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। बाप में 100 तथा घंटियाली में 89 बूथ बनाए गए है। बाप पंचायत समिति में 18 बूथ अतिसंवदेनशील है।

बाप में लगतार सामान्य महिला होगी प्रधान, घंटियाली में ओबीसी वर्ग का बनेगा पहला प्रधान

इस बार भी बाप पंचायत समिति का प्रधान सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में बाप पंचायत समिति की बागडोर लगातार दूसरी बार महिला प्रधान के हाथ में रहेगी। इसके अलावा कुल 17 सदस्यों के वार्डो में सामान्य वर्ग में 9 वार्ड जिसमें 5 महिला वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग में 3 जिसमें 1 महिला, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1 तथा ओबीसी वर्ग में 4 जिसमतें 2 महिला के लिए आरक्षित है।

नव सृजित घंटियाली पंचायत समिति में पहला प्रधान ओबीसी वर्ग का बनेगा। प्रधान के लिए ओबीसी सामान्य सीट आरक्षित है। इसके अलावा कुल 15 सदस्यों के वार्डो में सामान्य वर्ग में 9 वार्ड जिसमें 5 महिला वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग में 2 जिसमें 1 महिला, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1 तथा ओबीसी वर्ग में 3 जिसमतें 1 महिला के लिए आरक्षित है।