Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सभी भारतीय एक मुखी होकर एक विचार को लेकर साथ चले तभी देश वास्तविक प्रगति करेगा : शर्मा

बाप में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित बैठक

बाप में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित बैठक
बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद, बाप इकाई के गठन की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जोधपुर प्रांत अध्यक्ष जगदीशप्रसाद शर्मा ने उपस्थित युवा शक्ति से कहा कि हम अपनी ऊर्जा को देश हित मे लगाये। जहां कमी हो वहां पहुंचे।
शर्मा ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी कि हम इस भारत वर्ष के है, यह हमारा हैं। तभी वास्तविक विकास होगा। सब सरकार ही करे यह भाव समाप्त होना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओ को जरूरतमंद तक भी हम पहुंचाये। कई योजनाएं कागजो में ही सीमित हो जाती है। उन्होंने बताया कि भारत देश मे परिषद के 72000 परिवार है। जोधपुर प्रांत में 27 शाखा गतिशील है। 

जिला प्रभारी लोकेश मित्तल ने बताया कि एक शाखा में कम से कम 40 सदस्य बनने पर ईकाई का गठन होगा। भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार, समर्पण, सहयोग, संपर्क के धेय्य पर चलता है। मित्तल ने बताया कि देश पर संकट के समय हर कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहता है। कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री रिलिफ फण्ड में भारत विकास परिषद ने सवा दो करोड़ का सहयोग किया। दीन दुखियों की, वंचितों की, गरीबो की , महिलाओ ,बेरोजगार युवाओ को सहायता देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाएगा। बाप शाखा संयोजक अखेराज ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान सेवा निवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोहनराम, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, अजय छंगाणी नोख, जीतेन्द्र भैया, राजेन्द्र कुमावत, सवाई कुमावत, एडवोकेट मदन कुमावत, किशोर, दामोदर, हेमराज सोनी, दिनेश खत्री, ओम राठी, अशोक चाण्डक, मांगीलाल पालीवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।