Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सहायक निदेशक परिहार ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार राज्य स्तर पर आओ घर में सीखें 2.0 के प्रभावी प्रबोधन को लेकर नि...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार राज्य स्तर पर आओ घर में सीखें 2.0 के प्रभावी प्रबोधन को लेकर निदेशालय स्तर पर आवंटित जिला प्रभारी दिलीप परिहार सहायक निदेशक सीएसआर निदेशालय बीकानेर ने बुधवार को स्थानीय विद्यालय का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक ने आओ घर में सीखे 2.0 के प्रबोधन के साथ-साथ स्माइल 3.0 के साथ सभी शिक्षकों को मिशन ज्ञान एप्प को डाउनलोड कर प्रतिदिन विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेजने के निर्देश दिये। साथ ही संधारित पोर्टफोलियो फाइलों का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक ने बोर्ड परीक्षा-2021 में कक्षा 10 तथा 12 के लिये विशेष समितियों के गठन तथा बोर्ड परिणाम हेतु बोर्ड द्वारा निर्धारित अंकों का संबंधित दस्तावेजों का संघन निरीक्षण किया। विद्यालय में संचालित यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा शिक्षण का अवलोकन कर खुशी जाहिर की तथा इस नवाचार के बारे में निदेशक को रिपोर्ट कर कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर लोहावट सीबीईओ केसुराम खीचड़, प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम थानवी, प्रधानाचार्य किशोर कुमार बोहरा, व्खायाता घेवरराम, मनोज कुमार, कर्दम बोहरा, अश्विनी जोशी, गिरिराज पुरोहित, सुखराम बिश्नोई, अरुण पुरोहित, अशोक बिश्नोई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन कैलाशचंद्र थानवी ने किया।

कोलू पाबूजी विद्यालय का भी लिया जायजा

फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलू पाबूजी का भी बुधवार को शिक्षा विभाग बीकानेर के सहायक निदेशक दिलीप परिहार ने निरीक्षण किया गया। 

जिसमें स्माइल 3 के तहत पोर्टफोलियो, फाइलें, डेली कॉलिंग, बोर्ड अंक, दैनिक डायरी, गृहकार्य, क्विज प्रतियोगिता आदि फाईलों का निरीक्षण किया तथा विद्यालय स्टाॅफ की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये। विद्यालय में सभी कार्य संधारित एवं व्यवस्थित पाये गये। इस दौरान परिहार ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश सुथार, व्याख्याता खमूराम, शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ, मुरलीधर कटारिया, स्माइल प्रभारी मुकेश जावा, वासुदेव गर्ग, दुर्गादेवी, राजीव कुमार, रामचंद्र भील, महावीर सिंह, सुमित्रा विश्नोई, नखताराम चौधरी, कंवरीलाल गोदारा, थिरपाल पालीवाल, मदरूप पालीवाल, कालू मीणा आदि उपस्थित रहे।