Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

टीम आगाज दो जगह खोलगी पुस्तकालय, 25 को तीन जगहो पर होंगे रक्तदान शिविर

जांभा में बैठक करते आगाज टीम के सदस्य

जांभा में बैठक करते आगाज टीम के सदस्य

बाप न्यूज | कोरोना काल में जरूरतमन्दों तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित मेडिकल किट वितरण करके अपनी सेवा दे चुकी स्वयंसेवी संस्था टीम आगाज़ अब 2 जगहों पर पुस्तकालय खोलेगी। इसके अलावा 25 जुलाई को बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी रखा गया है। टीम आगाज की सोमवार को जांबा में हुई अर्द्धवार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया। डॉ. सुनील तेतरवाल व इंजीनियर अभिषेक बिश्नोई ने बताया की टीम आगाज की जाम्बा में हुई अर्धवार्षिक बैठक में टीम आगाज़ ने शिक्षा को बढ़ावा देने का लक्ष्य लेकर बीकानेर के बज्जू व जोधपुर के जिले में मतोड़ा गांव में पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 25 जुलाई को बज्जू, गड़ियाला व जोधपुर जिले में भोजासर गांव में एक साथ अपनो की याद में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजित किया जाएगा। बैठक में आगाज़ टीम बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर आदि जिलों से करीब 3 दर्जन से ज्यादा सदस्य पहुंचे। बैठक में बताया गया कि कोरोना काल में कार्य अच्छा रहा जिससे आमजन को राहत मिली। अब जल्द ही पर्यावरण, शिक्षा, खेलकूद को लेकर भी आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान अर्जुन बिशनोई, अशोक बेनीवाल, हनुमान कुमावत, आईईएस अरविंद बिशनोई, अनिल कालीराना, विजय खिलेरी, सुनील बांगडवा, ओम ज्याणी आदि मौजूद रहे।